हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
जगदीशपुर (अमेठी)। सीवान में लटक रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से रविवार की शाम एक बुजुर्ग की मौत गई। बुजुर्ग मवेशी चराने गया था। करीब छह घंटे बाद परिजन शव की तलाश कर पाए। परिजनों ने पावर कॉर्पोरेशन पर लापरवाही का आरोप मढ़ शव जगदीशपुर-जायस मार्ग पर रखकर प्रदर्शन करने की कोशिश शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा कर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर सरैया गांव निवासी जाहिद खान (65) रविवार की देरशाम मवेशी चराने खौनपुर गया था। वहां सीवान में गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार ढीले होकर लटक रहे थे। जिसकी चपेट में आने से जाहिद की मौके पर मौत हो गई। रात में मवेशी तो घर पहुंच गए, लेकिन जाहिद खान नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
काफी तलाशने पर छह घंटे बाद रात 10 बजे आनंद नगर के पास खौपुर स्थित लल्लन के खेत से गुजरी हाईटेंशन लाइन के नीचे जाहिद खान का शव मिला। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह जगदीशपुर-जायस मार्ग पर शव रखकर धरना प्रदर्शन करना चाहा, लेकिन पुलिस ने पहुंच कर उन्हें समझा शांत करा दिया।
पुलिस के आश्वासन पर शांत होने के बाद चचेर भाई की सूचनात्मक तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि मृतक के पुत्र बाहर नौकरी करते हैं। उनके आने के बाद पावर कॉर्पोरेशन के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी फिलहाल पोस्टमॉर्टम कराने के लिए सूचना आधारित तहरीर दी है। यदि कोई तहरीर देते हैं तो केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में मृतक जाहिद खान के पांच बेटी और दो बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग के बेटे नाजिस व सारूक के आने के बाद तहरीर दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours