सलमान खान की बहन अर्पिता संग तलाक की खबरों पर आयुष शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा – मेरी लाइफ में इतनी…
सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अर्पिता हमेशा अपने पति आयुष को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं. वहीं, हाल ही में आयुष शर्मा ने अपने और अर्पिता के तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं. सलमान खान अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं. भाईजान अपने भाई-बहनों से काफी प्यार करते हैं. वहीं, उनकी छोटी बहन अर्पिता खान उनकी काफी लाडली है. सलमान ने अर्पिता और आयुष शर्मा की शादी खूब धूमधाम से करवाई थी. दोनों की शादी में सलमान-शाहरुख और आमिर को एक साथ देखा गया था. इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2014 में अर्पिता खान और आयुष शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे.
पिछले 10 साल के अंदर कई बार ऐसी खबरें सामने आईं कि अर्पिता और आयुष के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं. दिए गए इंटरव्यू के दौरान इन सभी खबरों पर पहली बार आयुष शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आयुष ने बताया कि पपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वह अपनी पत्नी को तलाक दे रहे हैं. एक्टर ये बात सुनकर हैरान रह गए थे.
आयुष ने उस घटना को याद किया और मजे लेते हुए बताया, ”किसी को भी उनकी लाइफ में इतनी दिलचस्पी नहीं है कि उनके बारे में अफवाहें उड़ाई जाएं. वो अपने बेटे के साथ डोसा खाने के लिए घर से बाहर निकले थे और पापराज़ी ने रोककर पूछा कि क्या वो तलाक के लिए अप्लाई कर रहे हैं. पहले तो वह इस सवाल को सुनकर थोड़े हैरान रह गए लेकिन बाद में अपनी पत्नी अर्पिता खान के साथ इसपर खूब हंसे.”
आयुष ने कहा- ”जब मैं घर वापस आए, और मैंने अर्पिता से पूछा कि क्या वो मुझे तलाक देने जा रही है. और हम इस पर खूब हंसे.” एक्टर की मानें तो अर्पिता उन्हें हमेशा सपोर्ट करती हैं और उनके साथ खड़ी रहती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अर्पिता निष्पक्ष रूप से उनकी हर फिल्म को देखकर अपनी राय देती हैं.
+ There are no comments
Add yours