सुल्तानपुर- इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भिजवाए लैपटॉप और 21 हजार रुपए।इसौली विधानसभा क्षेत्र के देवलपुर गांव निवासिनी अंशिका यादव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 94 प्रतिशत अंक लाकर अमेठी जनपद में टॉप किया था। जिले में प्रथम स्थान लाई थी।पिछले महीने अंशिका यादव के पिता की आकस्मिक निधन हो गया था।जिसकी जानकारी इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दी।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिटिया की आगे की पढ़ाई के लिए 21 हजार रुपए व एक लैपटॉप भिजवाया।सपा इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव लैपटॉप लेकर पहुंचे बिटिया के घर,लैपटॉप पाकर बिटिया के खिले चेहरे अखिलेश यादव को दिया धन्यवाद।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव,जिला उपाध्यक्ष सज्जाद अहमद, जिला सचिव सुरेंद्र यादव, रियाज अहमद ,सफीर अहमद, राम जी यादव,मोहम्मद अयूब खान, रामचंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours