वेलकम-नो एंट्री की फ्रेंचाइजी फिल्मों से क्यों बाहर हुए अनिल कपूर?

Estimated read time 1 min read

वेलकम-नो एंट्री की फ्रेंचाइजी फिल्मों से क्यों बाहर हुए अनिल कपूर? अभिनेता का जवाब कर देगा हैरान
बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी करने की वजह से अनिल कपूर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस चर्चित शो को वह सलमान खान की जगह होस्ट करेंगे। हाल ही में इस शो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान अनिल कपूर ने दो सीक्वल- नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से बाहर होने को लेकर भी बात की।
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्हें इसका कारण नहीं पता। उन्होंने कहा, “हाल ही में मुझे दो फिल्मों में रिप्लेस कर दिया गया। अब, इसके पीछे क्या कारण है यह मुझे नहीं पता, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। हम बस अपना काम ईमानदारी और हमें ऐसे ही ईमानदारी के साथ काम करते रहना चाहिए। यही जिंदगी है।”


अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म नो एंट्री में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान के किरदारों को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं. इसके सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर को शामिल किया गया है
वेलकम टू जंगल की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे कलाकार शामिल हैं।
फिल्म के पहले और दूसरे में अनिल कपूर, नाना पाटेकर भी शामिल थे। बिग बॉस ओटीटी 3 की बात करें तो सीजन 21 जून से शुरू होगा। मेकर्स का दावा है कि शो में कई चीजों में लोगों को बदलाव देखने को मिलेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours