पति-पत्नी के विवाद में समझाने पहुंचा बड़ा भाई, छोटे ने मारी ईंट…मौत, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिधूना कोतवाली क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में समझाने पहुंचे बड़े भाई को छोटे भाई ने ईंट मार दी। परिजन गंभीर अवस्था में सीएचसी ले गए। यहां से इलाज के बाद घर ले आए, लेकिन तड़के सुबह अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।
औरैया जिले में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर में गुरुवार की देर रात पत्नी से विवाद के दौरान समझाने पहुंचे बड़े भाई को नशेबाज छोटे भाई ने ईंट मार दी। इससे बड़ा भाई लहूलुहान होकर घर के आंगन में गिर गया। जानकारी होने पर पहुंचे तीसरे नंबर के भाई ने घायलावस्था में बड़े भाई को सीएचसी पहुंचाया।
यहां डॉक्टर ने घायल का उपचार किया, उपचार के बाद परिजन घायल को अस्पताल न ले जाकर घर वापस ले गए। यहां शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि घटना में मृत हुए ध्यान सिंह (35) पुत्र भारत सिंह बाथम की पत्नी को सात साल पहले हत्यारोपी वीरेंद्र उर्फ कल्लू अपने साथ ले गया था। इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। सभी भाई एक ही घर में अलग-अलग रहते हैं। गुरुवार देर रात लगभग 11.30 बजे शराब के नशे में घर पहुंचे वीरेंद्र से उसकी पत्नी उमा देवी का झगड़ा हो रहा था।
यह देख बड़ा भाई ध्यान सिंह अपने छोटे भाई को समझाने पहुंचा। इस पर दोनों भाइयों में झगड़ा शुरू हो गया। दोनों भाई झगड़ते हुए घर से बाहर आ गए। तभी छोटे भाई वीरेंद्र ने वहां पड़ी ईंट उठाकर ध्यान सिंह के सिर पर मार दी। इससे ध्यान सिंह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।
उपचार के बाद परिजन ध्यान सिंह को घर ले आए
यह देख वीरेंद्र मौके से भाग गया। इसी बीच जानकारी होने पर वहां पहुंचे तीसरे नंबर के भाई जनक सिंह ने अपने भाई ध्यान सिंह को सीएचसी, बिधूना पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने ध्यान सिंह का उपचार किया। इसके बाद परिजन ध्यान सिंह को अस्पताल से घर ले आए।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया
शुक्रवार की सुबह सात बजे ध्यान सिंह की हालत बिगड़ गई और घर पर ही मौत हो गई। सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची बिधूना पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, कई जगह दबिश देकर हत्यारोपी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours