वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए सर्कुलर जारी
रायबरेली,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महिमा ने वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले समस्त हज यात्रियों से कहा है कि माह जुलाई 2024 के अन्तिम या अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह तक हज-2025 की घोषणा कर दी जायेगी। इच्छुक हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय मशीन पठनीय पासपोर्ट तैयार रखें, ऐसे इच्छुक आवेदक जिनके पासपोर्ट की वैद्यता 15 जनवरी, 2026 से पूर्व समाप्त हो रही है,
वे हज आवेदक अपना अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तैयार रखें ताकि हज की घोषणा होने पर वे अपना आवेदन पत्र समय से भर सकें। हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई द्वारा अपनी वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर हज सत्र 2025 के सम्बन्ध में सकुर्लर जारी किया गया है जिसमें हज व उमराह मंत्रालय, सऊदी अरब सरकार के सूचना के आधार पर भारतीय दूतावास, रियाद, सऊदी अरब द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं।
रिपोर्ट- असगर अली
+ There are no comments
Add yours