कानपुर में 12 घंटे बिजली गुल: परेशान लोगों ने लगाया जाम, सब स्टेशन में पथराव, पुलिस ने लाठियां पटक कर भगाया
कानपुर में बिजली गुल से परेशान लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगाया। सब स्टेशन में लोगों ने पथराव कर दिया।K
भीषण गर्मी और उमस के बीच कल्याणपुर के दयानंद विहार में 12 घंटे बिजली गुल रही। आजिज क्षेत्रवासियों ने पहले दयानंद विहार सब स्टेशन का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद भी बिजली नहीं आई तो जीटी रोड पर जाम लगा दिया। सब स्टेशन में लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठियां पटक कर लोगों को भगाया।
कल्याणपुर डिवीजन के अंतर्गत एचटी लाइन में फॉल्ट हो गया। इससे बिजली आपूर्ति दोपहर एक बजे गुल हो गई। केस्को के गैंग ने लाइट ठीक की तो इंसुलेटर और फिर केबल बॉक्स जल गया। इससे जुड़े इंदिरानगर, दयानंद विहार, बैरी गांव, नवशील धाम, गुप्ता काॅलोनी की लाइट चली गई। इंद्रानगर निवासी शिवकुमार सिंह ने बताया कि केस्को के अधिकारियों को कॉल की लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। 12 घंटे से अधिक समय तक सप्लाई चालू नहीं हुई।
दयानंद विहार के नवदीप सिंह यादव के मुताबिक, सब स्टेशन में जाकर कारण जानने की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने सही उत्तर नहीं दिया। इनवर्टर भी जवाब दे गया है।
इसके अलावा हैरिसगंज डिवीजन के अंतर्गत सोमवार देर रात अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट हो गया। इससे हरजेंदरनगर, बंगाली काॅलोनी, लाल बंगला समेत आसपास के क्षेत्रों की लाइट चली गई। करीब 12 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर एक बजे के बाद सप्लाई चालू हुई। कुछ घंटे तक लाइट आई और फिर बाधित हो गई। इसी तरह गोविंदनगर डिवीजन के अंतर्गत 33 केवी लाइन का पैनल बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गुजैनी, रतनलालनगर, दबौली क्षेत्र में पांच से छह घंटे तक लाइट नहीं आई। दालमंडी, शारदानगर, दहेली सुजानपुर, पनकी के शताब्दीनगर में भी बिजली संकट रहा।
उमस की वजह से फॉल्ट बढ़ने लगे हैं। सबसे अधिक समस्या अंडरग्राउंड लाइन में आ रही है। एक्सईएन, एई और जेई से रिपोर्ट मांगी गई है। फॉल्ट की समस्या आने पर उसको जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। – सैमुअल पॉल एन, केस्को एमडी
+ There are no comments
Add yours