एटा और कासगंज जिलों में भारी बारिश को देखते हुए गुरुवार के दिन का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के एटा और कासगंज में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से एटा में जिला विद्यालय निरीक्षक ने 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। उन्होंने पत्र जारी करके गुरुवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिले में बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। इसके अलावा कासगंज जिले में भी डीएम मेधा रूपम ने गुरुवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
मंगलवार से शुरू हुई बारिश बुधवार को दिनभर होती रही। इससे मेडिकल कॉलेज के नए भवन की छतों से पानी टपकने लगा। भूतल से लेकर 5वें तल तक दिन भर पानी आता रहा। सर्जिकल वार्ड में भी छत से पानी टपका।
करोड़ों रुपये की लागत से डाक बगलिया में मेडिकल कॉलेज का नया अस्पताल भवन बना है। वर्ष 2023 में इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। नवंबर माह में कार्यदायी संस्था से मेडिकल कॉलेज ने हैंडओवर ले लिया। पहले यहां ओपीडी शुरू की गई। इसके बाद इनडोर सेवाएं भी शुरू हो गईं।मंगलवार रात से बु़धवार को भी बारिश होती रही। ऐसे में भवन की छत से गैलरी में पानी टपकने लगा। भवन 6 मंजिल बना है। भूतल तक पानी टपक कर आ रहा था। इतना ही नहीं छत पर सीलिंग भी प्रत्येक तल पर लगी है। इसके बाद पानी आना लोगों में चर्चा का विषय बन गया।
भवन में छतों से पानी आ रहा है, इसको दिखवाया जाएगा। कार्यदायी संस्था को लिखा जाएगा और दुरुस्त कराया जाएगा। -रजनी पटेल, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज
+ There are no comments
Add yours