तीन दिवसीय रामलीला का हुआ आयोजन
समाज सेवी रज्जन सिंह यादव ने श्री राम की उतारी आरती
पुरवा,उन्नाव। पुरवा विधान सभा की ग्राम पंचायत असेहरु में तीन दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ोतीन दिवसीय रामलीला का आयोजन लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी।
ग्राम पंचायत असेहरु में पिछले तीन दिन से रामलीला का आयोजन चल रहा था।गुरुवार को कार्यक्रम का तीसरा अंतिम दिन था।अंतिम दिन भगवान श्री राम की आरती उतारी गई।जिसमे विमल द्विवेदी,शिवाकांत तिवारी, समाज सेवी रज्जन सिंह यादव भी श्री राम की आरती में शामिल हुए और भगवान श्री राम की आरती की।रज्जन सिंह यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान श्री राम का जीवन आदर्शो से भरा हुआ है। हम सबको श्री राम के दिखाए गए आदर्शो पर चलना चाहिए।आरती के पश्चात कार्यक्रम आयोजक द्वारा रज्जन सिंह यादव को सम्मानित किया गया।रामलीला का आनंद लेने बड़ी दूर दूर से भक्त कार्यक्रम में पहुंचे।रज्जन सिंह यादव के साथ कार्यक्रम में रोलू तिवारी,मोनू यादव,अमित त्रिवेदी,गोलू शुक्ला,राजेश पाल चश्मे वाले,अनिल तिवारी, बिंदा पाण्डेय,दिनेश सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल रहे।
रिपोर्ट- अवधेश कुमार
+ There are no comments
Add yours