बाल श्रम,बाल विवाह एवं भिक्षावृत्ति आदि के रेस्क्यू अभियान चलाया गया
उन्नाव जिला विविध सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत डिस्ट्रिक टास्क फोर्स के साथ बाल श्रम,बाल विवाह एवं भिक्षावृत्ति आदि के रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
वहीं जिला विविध सेवा प्राधिकरण के जज कनिष्क राठौर की अध्यक्षता में सि कर्ण ब्लॉक के टाउन एरिया अचलगंज में मिशन शक्ति फेज – 5 के अन्तर्गत विशेष गतिविधि बाल श्रम,बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत श्री राठौर एवं रोजा संस्था से बिन्दालाल चौहान, लेबर डिपार्टमेंट से लेबर इंस्पेक्टर संजय शुक्ला , जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय मिश्रा, एंटी हुयुमन ट्रैफिक थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश्वर त्रिपाठी एवं थाना टीम ने दुकानों में अभियान चलाया जिसमें 5 बच्चे बालश्रम के तहत कार्यस्थल पर पाये गये।रोजा संस्था की टीम ने बच्चों की काउसिलंग के बाद उनको शिक्षा से जोड़ने पर जागरूक किया।
रिपोर्ट- विजय कुमार
+ There are no comments
Add yours