पाटन उन्नाव।तहसील बीघापुर के मुख्यालय पाटन के अंर्तगत बिहार थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर 6 प्रार्थना पत्र आए और 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।नायब तहसीलदार ने पिछले थाना दिवस में आए प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करने के पश्चात आये हुए फरियादियों की एक एक कर समस्या सुनी।इस मौके पर अमरेश कुमार पुत्र बाबु लाल लोध गांव चोटिहा निवासी ने मेंड़ गिरा देने के सम्बंध में शिकायत की |
ग्राम कुन्दनपुर निवासी अरुण कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रघुबालक ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।असई खेड़ा निवासी गोबर्धन पुत्र पुसूपाल ने विपक्ष द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की।ग्राम परसंडा के निवासी हरिकिशोर पुत्र सत्यनारायण ने दंबग द्वारा कूड़ा कचरा डालने की शिकायत की।ग्राम कुन्दनपुर निवासिनी ज्ञानवती पत्नी छेदी लाल ने विपक्ष द्वारा भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की। इसके अलावा अन्य फरियादियों ने भी अपनी अपनी शिकायत की। इस मौके पर कानूनगो अनवर अहमद थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्र क्राइम इंस्पेक्टर राम बचन भारती, क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours