छठ पर्व आते समाजसेवियों ने छठ घाटों की साफ सफाई की शुरू

Estimated read time 1 min read

छठ पर्व आते समाजसेवियों ने छठ घाटों की साफ सफाई की शुरू

पूर्वांचल समाज का सबसे बड़ा त्यौहार छठ पूजा की शुरुआत बिहार से हुई थी, लेकिन आज ये त्योहार भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पूर्वांचल समाज के लोगों के जरिये बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में भी जगह-जगह पर पूर्वांचल समाज के जरिये छठ घाटों पर बेदी का निर्माण और घाट की साफ सफाई की जा रही है।

छठ पूजा की रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है. बाजार में व्रत में प्रयोग होने वाली सभी सामाग्रियों की लोग जोरशोर से खरीदारी कर रहे हैं. इस दौरान बाजारों में कई अन्य सामानों की भी खूब बिक्री हो रही है. सामानों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों का रुख कर रहे हैं।
घाटों-बेदियों की साफ सफाई जारी
बस्ती जनपद के नगर पंचायत रूधौली के शास्त्रीनगर वार्ड में रहने वाले राजकुमार सोनी बताते है कि पूर्वांचल समाज के लोग छठ पूजा की तैयारी में व्यस्त हैं. जिले के तमाम छठ घाटों पर पूर्वांचल समाज के लोग साफ-सफाई के साथ-साथ घाटों पर बेदियों का निर्माण और मरम्मत का कार्य कर रहे हैं. श्रद्धालु अपनी- अपनी बेदी को रंग बिरंगे रंगों से सजा रहे हैं. छठ पूजा कमेटियों ने घाटों के आसपास की सजावट भी शुरू कर दी है.


कई जनपदों में पूर्वांचल समाज के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. छठ पूजा पर इन जनपदों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नदी, तालाब और अस्थाई रूप से तैयार घाटों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं डुबकी लगाते हैं और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करते हैं।


पूर्वांचल का सबसे बड़ा त्योहार
छठ पूजा समिति के सदस्य सोनू चौहान ने बताया कि छठ पूजा पूर्वांचल समाज का सबसे बड़ा त्योहार है।इस त्योहार को पूर्वांचल समाज के लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. दीपावली के अगले दिन से छठ घाटों की साफ- सफाई और छठ बेदी के निर्माण और मरम्मत का कार्य शुरू हो गया था।
इसी कड़ी में नगर पंचायत रुधौली के विंध्यवासिनी नगर वार्ड में स्थित मां सरघाट देवी मंदिर पर बने घाट पर बजरंग दल के मिलन प्रमुख सोनू चौहान,नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार सोनी आनंद सोनी मनजीत इंद्रमणि पांडे, आदि ने साफ सफाई कर शुभकामनाएं दी है।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours