पाटन उन्नाव। विकास खण्ड बीघापुर के प्रधान लिपिक हरि शंकर वर्मा के सेवा मुक्त होने पर ब्लॉक सभागार में एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और हरि शंकर वर्मा को सम्मानपूर्वक विदाई दी।कार्यक्रम की शुरुआत में खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने हरि शंकर वर्मा के कार्यकाल और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्मा जी ने अपने पूरे कार्यकाल में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है, जिससे कार्यालय के सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होते रहे हैं। उनकी मेहनत और लगन की वजह से कार्यालय का माहौल हमेशा सकारात्मक बना रहा।समारोह में अन्य कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए और वर्मा जी के साथ बिताए गए समय को याद किया।
सभी ने एक स्वर में कहा कि वर्मा जी का व्यवहार हमेशा स्नेहपूर्ण और सहयोगात्मक रहा है, जिसकी वजह से वे सभी के प्रिय रहे हैं।विदाई समारोह में वर्मा जी को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी ने वर्मा जी के योगदान को यादगार बनाने के लिए उनके कुछ महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र किया।समारोह के अंत में हरि शंकर वर्मा ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों का धन्यवाद दिया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय में बिताए गए समय को वे हमेशा याद रखेंगे और सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं।इस भावभीनी विदाई के साथ, हरि शंकर वर्मा ने अपनी सेवा यात्रा का समापन किया और सभी कर्मचारियों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट – बिपिन कुमार
+ There are no comments
Add yours