संभल हिंसा पर कांग्रेसियों का मौन प्रदर्शन
चुनाव में धांधली व अडानी के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कराई गई संभल हिंसा: अभिषेक सिंह राणा
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर संभल हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने 1 घंटे का मौन प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता शहर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात संभल हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 1 घंटे का मौन प्रदर्शन किया। लगभग दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर जिस पर उल्लेख किया गया है कि बाबा को कुर्सी प्यारी है, पुलिस ही खुद हत्यारी है। ढोंगी बाबा का आधार, धर्म का करते व्यापार। दंगा फसाद का आदी है, सीएम खुद अपराधी है। आदि नारेबाजी का उल्लेख तख्तियों पर कर कांग्रेसियों में शांतिपूर्ण ढंग से 1 घंटे का मौन प्रदर्शन कर संभल हिंसा का विरोध जताया। संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि चुनाव में धांधली और अडानी के मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ये पूरी साजिश रची गई है, ताकी लोगों को ध्यान संभल हिंसा पर रहे। आम लोगों से जुड़े मुद्दों से उनका ध्यान हट जाए। संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आए हैं, वह भाजपा की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम है।
सत्ता में बैठ कर भेदभाव, अत्याचार व फूट फैलाने का प्रयास करना न जनता के हित में है और न देश हित में है। पूरे मामले को माननीय सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेकर न्याय करना चाहिए। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि संभल हिंसा में राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हिंसा और पुलिस फायरिंग में निर्दोष लोगों की हत्या हुई और परिवार वालों ने अपनों को खो दिया उनके प्रति कांग्रेस की गहरी संवेदनाएं हैं प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सोने और संवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मौत का कारण बना दिया। अगर समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ती रही तो न्यायपालिका से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश तिवारी, पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा, सलाउद्दीन हाशमी,प्रवक्ता नफीस फारुकी,एस सी मिश्र, उपाध्यक्ष तेजबहादुर पाठक पवन मिश्रा कटांवा, महासचिव ममनून आलम, पवन मिश्र नन्हे,हाजी फिरोज अहमद,अर्श खान लकी, जाकिर हसन,हामिद राईनी,इमरान अहमद,मनोज शुक्ला,आवेश अहमद,शीतला साहू आदि लोग मौन प्रदर्शन में शामिल रहे।
रिपोर्ट : चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours