एसीएमओ ने लंभुआ में बालाजी नर्सिंग होम किया सीज

0 min read

डिप्टी सीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम

सुल्तानपुर। लंभुआ में संचालित मानवी नर्सिंग होम में कुछ दिन पहले डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की हुई मौत के बाद भारतीय किसान यूनियन हिन्द गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह ने लंभुआ तहसील क्षेत्र में चल रहे तमाम अवैध नर्सिंग होम एवं मेडिकल स्टोरों की शिकायत डिप्टी सीएम से की थी। डिप्टी सीएम के निर्देश पर एसीएमओ डॉ राधावल्लभ की संयुक्त टीम ने विभिन्न नर्सिंग होम तथा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पठखौली रोड पर स्थित बालाजी हॉस्पिटल को सील कर दिया और अंदर भर्ती मरीज को किया गया बाहर। वहीं सूर्या हॉस्पिटल पहुंचने पर संचालक पहले ही शटर गिराकर फरार हो गए।

वहीं किसान नेता द्वारा बरनवाल मेडिकल स्टोर की कि गई शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद भी अपने टीम के साथ लंभुआ बरनवाल मेडिकल स्टोर पहुंचे। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के आने की जानकारी पर विभिन्न मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकान का शटर गिरकर फरार हो गए। जांच होने की जानकारी पर किसान यूनियन की टीम भी मौके पर पहुंच गई वहीं तथाकथित पत्रकार भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मेडिकल स्टोर को अपने परिजन का बताते हुए मुख्य गेट बंद करने का प्रयास किया जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद भड़क उठे उन्होंने कहा यहां अंदर महिलाएं बैठी हुई हैं आपके इस कृति के कारण मुझे पुलिस बुलाना पड़ेगा अन्यथा जांच में सहयोग करिए। ड्रग इंस्पेक्टर राजू प्रसाद ने बताया कि बरनवाल मेडिकल स्टोर पर जांच के दौरान लाइसेंस व फार्मासिस्ट वैध पाए गए हैं कुछ दावाओं का सैंपल लिया गया। जिसकी जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। एसीएमओ डॉक्टर राधावल्लभ निरीक्षण के दौरान बाबू विजय राय, लंभुआ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल सिंह पूर्व अधीक्षक,डॉ राघवेंद्र सिंह,देवेंद्र मिश्र,सोनी शुक्ल आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours