आल्हा गायक शत्रुघ्न यादव व शालिनी यादव के द्वारा माड़ो की लड़ाई, तथा मछला हरण गायन किया गया प्रस्तुत।
पाटन उन्नाव।आपसी भाई चारे वाले तकिया मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में शनिवार को मेला के सरकारी कैंप पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग लखनऊ द्वारा लोकगीत आल्हा गायक शत्रुघ्न यादव व शालिनी यादव के द्वारा माड़ो की लड़ाई, तथा मछला हरण गायन प्रस्तुत किया गया।
श्रोताओं ने देर शाम का आल्हा गायन का आनन्द लिया तथा वाह वाह के बीच उसे सराहा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिदिन की भांति मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा दोनों आल्हा गायकों की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर तहसीलदार अरसला नाज़ नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला ,सुनील दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours