विशिष्ट युवा समाजसेवी सम्मान 2024 से सम्मानित हुए बस्ती जिले मनीष
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला
बस्ती। युवा चेतना समिति गोरखपुर द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित 24 स्वर्ण पदक सम्मान समारोह में बस्ती के लाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा सांसद और गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन जी ने किया सम्मान।
माही यादव अपने गांव में निशुल्क लाइब्रेरी चलाते हैं। इसके अलावा अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर हेल्पिंग हैंड्स नाम का एक ग्रुप बनाया है। जिसके माध्यम से आसपास के ऐसे बच्चे जो गरीब परिवार से हैं और पढ़ना चाहते हैं उन बच्चों को इंटर तक की पढ़ाई का खर्चा उपलब्ध कराते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान मनीष ने बताया समाज के अंतिम पायदान पर वंचित बच्चों को ज्ञान देना ही हमारा संकल्प है। इस सम्मान से मनीष के शुभचिंतकों व आसपास के लोगों ने सराहना की एवं बधाई दी।
+ There are no comments
Add yours