युवा समाज सेवी ने विवेकानंद जयंती पर बुजुर्गों व पत्रकारों को किया सम्मानित।।
युवा समाजसेवी ने विवेकानंद जयंती पर बुजुर्गों व पत्रकारों को सम्मानित कर उन्हें याद किया ।
तहसील बीघापुर क्षेत्र के कस्बा बिहार मे स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ग्राम बसन्तखेडा बिहार निवासी सूरज सिंह चौहान व शिववीर सिंह चैनपुर ने स्थानीय गेस्ट हाउस मे क्षेत्र के बुजुर्गों एवं पत्रकारों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बीघापुर विकास खंड के पत्रकार भगवती सिंह, पत्रकार रामू अवस्थी ,पत्रकार संजय त्रिवेदी ,पत्रकार अविनाश बाजपेई ,पत्रकार मनोज सिंह ,पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री ,पत्रकार प्रदीप मिश्रा ,पत्रकार दुर्गेश सिंह, पत्रकार निशाकांत दीक्षित, पत्रकार फुन्नी त्रिपाठी, पत्रकार विक्रम सिंह, पत्रकार नवनीत शुक्ला, पत्रकार सोनू सिंह, पत्रकार नागेश सिंह, पत्रकार अमित शुक्ला ,एवं सुमेरपुर विकासखंड के पत्रकारों में पत्रकार यतींद्रनाथ मिश्रा ,पत्रकार दिनेश दीक्षित ,पत्रकार अनिल वर्मा ,पत्रकार दिवाकर सिंह ,पत्रकार प्रशांत तिवारी ,पत्रकार रंजन तिवारी, पत्रकार विजय वर्मा ,पत्रकार प्रेम वर्मा पत्रकार रमेश चंद्र उर्फ कल्लू तिवारी, पत्रकार अमन शुक्ला, पत्रकार राजेश वर्मा ,तथा सूरज सिंह चौहान ने कहा कि हम अब सब को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए । उन्होंने कहा था कि समाज को आगे बढाने मे युवाओं का विशेष योगदान रहता है ।हम सब का कर्तव्य है कि बुजुर्गों व दिव्यांगजनों की सेवा कर समाज को दिशा देने का काम करे । समाज को उन्नति की ओर लेजाने मे हमारे युवाओं का विशेष योगदान रहता है । हमारे स्वामी ने शिकागो सम्मेलन मे यह सिद्ध कर दिया था । वही शिववीर सिंह ने कहा कि जिधर जवानी चलती है उधर जमाना चलता है । लेकिन हम सबको बुजुर्गों का आशीर्वाद सदैव लेते रहना चाहिए । समाज का बुजुर्ग खुशहाल होगा वह समाज अपने आप समृद्ध हो जाएगा । कार्यक्रम मे उपस्थित समाज सेवियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फूल सिंह व संचालन यतीन्द्र नाथ मिश्र ने किया । इस अवसर पर बीघापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह भोले सिंह प्रधान बैयगुलाल खेड़ा बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पति पवन पासवान, सूर्यपाल सिंह खरगवनखेडा़,मोनू सिंह प्रधान ,विक्की सिंह , नीशू शुक्ला ,नितिन सिंह , रवि सिंह ,अमरेन्द्र सिंह ,आशीष सिंह भोलू , सर्वेश , अंकुर सिंह। , गौरव , अविनाश , रामू
रिपोर्ट- बिपिन कुमार
+ There are no comments
Add yours