पुष्प फाउंडेशन द्वारा हुआ कंबल वितरण का आयोजन

1 min read

पुष्प फाउंडेशन द्वारा हुआ कंबल वितरण का आयोजन

उन्नाव बीघापुर पुष्प फाउंडेशन के तत्वाधान में बारा स्थित बाबा बजरंगबली मंदिर के दंगल प्रांगण में पुष्प फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर निहाली खेड़ा अलीपुर,धानी खेड़ा, बैयगुलाल खेड़ा, सगवर ,भारतीपुर , टेढ़ा ,चिलौली,भटखेरवा,रावतपुर खरझारा रुद्रपुर सथनी बाला खेडा करमी सहित आए हुए कई गांवो के लोगों लगभग 2500,कंबल वितरण कर सम्मानित किया गया

पुष्प फाउंडेशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि निष्काव भाव से जो बीड़ा उठाया है उसको पूरा करने के लिए गांव गांव जाकर गरीब आश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल वितरण का कार्य करेंगे पुष्प फाउंडेशन के कमल वितरण के आयोजित कार्यक्रम में बीघापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश सिंह परौरी नरेंद्र बहादुर सिंह,भोले सिंह प्रधान बैयगुलाल खेड़ा, बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पती पवन पासवान ,संदीप सिंह प्रधान, तेज बहादुर सिंह आरके सिंह (मामा ) लोकेंद्र प्रताप सिंह, उदयराज सिंह गंगा बक्स, रामनेर प्रधान, संदीप सिंह धानी खेड़ा, सिंह,मानवेंद्र सिंह शिव शंकर वर्मा, बड़े सिंह मलौना, आशु सिंह, अनूप कुमार यादव विक्रम यादव, अतुल यादव, जितेंद्र,कमलेश कुमार यादव, जितेंद्र का कबंल वितरण में विशेष योगदान रहा।।

रिपोर्ट – बिपिन कुमार

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours