यात्री अधिकारी ने खीरों स्थित स्कूल की गाड़ियों के किए चालान

1 min read

 

परिवाहन विभाग आरटीओ
रिहाना बानो ने खीरों स्थित स्कूल की गाड़ियों के किए चालान।

आखिर क्यों नहीं खीरों ब्लॉक क्षेत्र के स्कूल संचालक करते हैं
अपनी गाड़ियों में दस्तावेज पूरे।

कुछ स्कूल संचालक लेते हैं ट्रांसपोर्ट का फुल पैसा और भेजते हैं कबाड़ प्राइवेट वाहन

किसी समय भी हो सकता है बड़ा हादसा।

खीरो(रायबरेली) – थाना क्षेत्र के कस्बा खीरों में सोमवार को यात्री/माल अधिकारी रायबरेली रेहाना बानो व उनकी टीम ने कई वाहनों की चेकिंग की। अपने चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने एक प्राइवेट स्कूल की मिनी बस,तथा दूसरे प्राइवेट स्कूल की मारुती ओमिनी तथा एक सीएचसी खीरों में संविदा पर लगी बुलेरो जीप सहित तीन वाहनों पर 49 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है । जिनमे मिनी बस संख्या यूपी33 बीटी 3114 के चालक नमो पांडेय के नाम पर 21हजार रुपये व बुलेरो जीप संख्या यूपी 33 बीटी 1220 के चालक रण विजय सिंह के नाम पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और सभी वाहनों को खीरो थाने ले जाकर सीज कर दिया है । जबकि मारुति ओमिनी संख्या यूपी 33 ए डब्ल्यू 3433 के चालक मोहम्मद शोएब पर 13 हजार का चालान करके छोड़ दिया है । पीटीओ रेहाना बानो ने बताया कि सभी वाहनों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए थाने लाकर सीज कर दिया गया है। वाहन स्वामी विभागीय नियमानुसार अपनी धनराशि जमाकर अपने वाहनों को मुक्त करा सकते हैं।

रिपोर्ट- राम मोहन

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours