बल्ली से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका मिला।
परिवार में मचा कोहराम।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव जमकोरियापुर मजरे अकोहरिया गांव में सोमवार को घर के अंदर बांस की बल्ली से गमछे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटका मिला। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जमकोरियापुर मजरे अकोहरिया निवासिनी फूलमती ने बताया कि मेरा पति कमलेश कुमार लोधी (32) पुत्र बैजनाथ नेपाल के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। बीमार होने के कारण मेरा पति शनिवार को इलाज कराने के लिए घर वापस आया था। कमलेश कुमार अपने अन्य भाइयों से अलग गांव के किनारे घर बनाकर अपनी पत्नी फूलमती और बेटे आदर्श (8) के साथ रहता था। सोमवार को सुबह कमलेश कुमार लोधी ने पत्नी फूलमती को बेटे आदर्श का आधारकार्ड बनवाने के लिए खीरों भेज दिया। फूलमती जब वापस घर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने घर के पीछे से झांककर देखा तो कमलेश गमछे के सहारे बांस की बल्ली से फंदे पर लटका दिखाई दिया।
उसका शोर शराबा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घर के पीछे के दरवाजे की ईंटें हटाकर अंदर पहुंचकर उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कमलेश कुमार लोधी की मौत हो चुकी थी। मृतक की पत्नी फूलमती की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया कि मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours