मथुरा की PCS अधिकारी किरण चौधरी 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गई हैं. उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आखिर कौन हैं PCS अधिकारी किरण चौधरी, जिन्होंने एक समय बिना कोचिंग लिए UPPSC की परीक्षा पास कर की थी मिसाल कायम |
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की विजिलेंस टीम ने PCS किरण चौधरी को 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. इतने बड़े पद के अधिकारी का रिश्वत लेते गिरफ्तार होना अपने आप में ही बहुत चौंकाने वाली बात है. किरण चौधरी वही हैं जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो इससे पहले तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने साल 2020 में बिना कोचिंग के UPPSC की परीक्षा पास की थी |
बताया जा रहा है कि मथुरा के सिविल लाइन क्षेत्र राजीव भवन में किरण चौधरी का कार्यालय था. लेकिन डीपीआरओ अपना ज्यादातर ऑफिस का काम अपने निजी आवास पर ही करती थीं. वहीं पर लोगों से मुलाकात भी करती थीं |
70 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ी गईं
एक ग्राम प्रधान की ओर से शिकायत की गई थी कि डीपीआरओ किरण चौधरी की ओर से एक काम को करने के लिये 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर लखनऊ विजलेंस की टीम मंगलवार को पूरी तैयारी के साथ डीपीआरओ किरण चौधरी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची थी. इसी बीच जैसे ही पीड़ित ने पीसीएस महिला अधिकारी किरण चौधरी को 70 हजार रुपये की रिश्वत दी, वैसे ही विजलेंस के अधिकारियों ने किरण चौधरी को रंगे हाथ पकड़ लिया. देर रात तक उनसे पूछताछ की गई है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. आज यानि बुधवार को उन्हें कोर्ट में किया जाएगा पेश |
+ There are no comments
Add yours