प्रतापपुर कमैंचा के गौरा ग्राम पंचायत का उपचुनाव हुआ संपन्न

1 min read

सकुशल संपन्न हुआ प्रतापपुर कमैंचा के गौरा ग्राम पंचायत का उपचुनाव

तीन प्रत्याशी की किस्मत बूथ पेटी में हुई बन्द

चांदा।। सुल्तानपुर

जनपद के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्राम पंचायत गौरा,के प्रधान राम दुलार का एक माह पूर्व निधन हो गया था। जिसको लेकर प्रधान पद का उप चुनाव हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से चला। जिसमे ग्राम प्रधान उप चुनाव का एसडीएम मंजुल मयंक और कोतवाल रवींद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदाताओं को सुरक्षा का एहसास दिलाया और चल रहे शांतिपूर्ण चुनाव का जायजा लिया मतदान प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू और शांतिपूर्ण रूप चली, जिसमें मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में मतदान केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रही जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। प्रशासन की सतर्कता से अंत तक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न रहा है,जिससे निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मत किया गया। पंचायत चुनाव में दो बूथों को लेकर 1338 मत था। जिसमे से 45.37%मतदान हुआ जिसमें 607 मतदाओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया।

रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours