भादी खुर्द व पैडा चौराहे पर टूटे दर्जनभर ताले, जांच में जुटी पुलिस
अज्ञात चोरों ने नगदी, समान समेत बाइक पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भादी खुर्द व पैड़ा चौराहे पर बीती रात दर्जन भर दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसमे किराना, कास्मेटिक, पान की गुमटी, गारमेंट्स समेत नवनिर्मित भादीश्वर मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पैड़ा चौराहे पर वाल्टरगंज बाजार निवासी दुकानदार अंबिका प्रसाद पुत्र चंद्रिका प्रसाद जब अपने किराने की दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके शटर का ताला टूटा पड़ा है, और जब वह शटर उठाकर देखें तो दुकान का सारा सामान बिखरा मिला, दुकान के गल्ले में रखा लगभग 35000 रुपया भी गायब है, तथा दुकान के बगल देशी शराब के खाली पैकेट, डिस्पोजल ग्लास पड़ा मिला है। कुछ दूरी पर स्थित मंझरिया निवासी प्रदीप चौधरी पुत्र शिवशरण के भी पान की गुमटी का ताला टूटा मिला है। गुमटी में रखा गुटखा व लगभग 3100 रूपये की नगदी भी गायब है। प्रदीप के सामने पान की गुमटी चला रहे पैडा निवासी भरत पुत्र तिलक राम के गुमटी का भी ताला टूटा मिला है, उसमें भी रखा हुआ गुटका गायब था वही 100 मीटर की दूरी पर आशुतोष मेडिकल स्टोर के भी शटर का ताला टूटा था पर सेंटर लॉक लगे होने के कारण चोर अंदर नहीं घुस पाए। मेडिकल स्टोर के बगल पान की गुमटी चला रहे खरहरा निवासी राम प्रसाद पुत्र सूर्यबली के पान की गुमटी का ताला तोड़कर इसमें भी रखा हुआ गुटखा सिगरेट आदि चोर उठा ले गए। पान की गुमटी चला रहे थानाक्षेत्र के भादी खुर्द के भगवानदास की गुमटी का ताला तोड़कर नगदी व गुटखा चोर उठा ले गए। पैडा चौराहे पर ही कपड़े व कॉस्मेटिक की दुकान चला रहे व्यवसायी बजरंगी पुत्र रामरूप के दुकान के भी दो ताले तोड़कर 10000 हजार नगदी समेत कॉस्मेटिक सामान तथा कपड़े पर हाथ साफ कर दिया। गुमटी में सब्जी की दुकान चला रहे सेखुई निवासी आनंद कुमार का ताला तोड़कर जब नगदी नही मिली तो अज्ञात चोरों द्वारा सब्जी बिखेर दिया, तथा पैडा निवासी चौकीदार तिलकराम पुत्र रामकुमार जो अपने घर के बगल टीनशेड में अपनी बाइक खड़ी किए थे उसे भी अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया।
पैडा निवासिनी सैरुनिशा ने बताया कि वह अपने घर के सामने गुमटी में सामान रख कर अपनी दो बेटियों का गुजर बसर करती हैं, उनकी भी दुकान के फाटक की कुंडी तोड़कर दुकान में रखे गए सिगरेट, गुटका, अंडा आदि चोरी कर लिया गया है।
भादी खुर्द में नवनिर्मित भादीश्वर नाथ शिव मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने अपना हाथ साफ करते हुए 25 किलो के पीतल का घंटा दान पात्र तथा दान पात्र में रखे लगभग 2200 रुपए नगद शंख व अलमारी में रखें चांदी के सिक्कों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रविवार सुबह जब लाल बहादुर मंदिर पर जल चढ़ाने गए देखा कि अलमारी का ताला टूटा पड़ा है और मंदिर का घंटा भी गायब है, इसी मंदिर के बगल जूते चप्पल की दुकान चला रहे मझरिया निवासी शिवेंद्र चौधरी ने बताया कि उनकी भी दुकान का ताला तोड़कर कुछ नगदी समेत जूता चप्पल चोर उठा ले गए हैं। इसी दुकान के बगल में शादी विवाह का कार्ड छापने वाले मझरिया निवासी नरेंद्र चौधरी पुत्र स्टालिन ने बताया कि उनकी भी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 2500 रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना वाल्टरगंज उमाशंकर तिवारी मय दलबल समेत पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की जानकारी करते हुए दो टीमों को जांच में लगा दिया है। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज ने बताया कि दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच व घटनास्थल पर मिली देसी शराब के खाली पैकेट को पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।
+ There are no comments
Add yours