नुनैरा गांव में एक कॉस्मेटिक की दुकान के सामने एक व्यक्ति का शव मिला।
ग्रामीणों में मचा हड़कंप ।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव नुनैरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान के सामने टीन शेड के नीचे पड़ी बेंच पर सोमवार को सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नुनैरा गांव में सड़क के किनारे इसी गांव के रहने वाले राकेश कुमार कुशवाहा पुत्र सत्ती कुशवाहा की दुकानें बनी हुई हैं। सेवनपुर गांव निवासी राजेन्द्र कुमार एक दुकान किराए पर लेकर कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं। सोमवार को सुबह लगभग छह बजे मकान मालिक राकेश कुमार कुशवाहा अपनी दुकानों पर पहुंचे तो राजेन्द्र कुमार की कॉस्मेटिक की दुकान के सामने रखे टीन शेड के नीचे एक बेंच पर लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा था।
उसके सिर पर, माथे पर और भौं तथा नाक के पास गम्भीर चोट के निशान भी थे। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। राकेश कुमार कुशवाहा की सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस के काफी प्रयास के बाद शव की पहचान हो सकी। खीरों पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र मौरावां के गांव धमानीखेड़ा निवासी कचई लोधी (40) पुत्र कंधई लोधी के रूप में हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours