अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान

1 min read

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव  को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं सभी की नजर सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर हैं, इंडिया गठबंधन के बाद यूपी में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इसी बीच रविवार को यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है.

Akhilesh Yadav : File photo

यूपी के पूर्व सीएम और विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश   यादव ने रविवार को कहा है कि समाजवादी पार्टी नवरात्रि महापर्व पर यूपी की कुछ वीआईपी सीटों पर टिकटों का ऐलान करेगी. हालांकि, अखिलेश यादव ने उन वीआईपी सीटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अखिलेश के इस ऐलान के साथ ही विपक्षी गठबंधन की टेंशन भी बढ़ गई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि,’  ‘आने वाले चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई तय है.  हम तो बहुत पहले अपने PDA के साथ उनके वीआईपियों को हराने की रणनीति बना चुके हैं. सूची के बाद सूची आ रही है उनकी, बताइए महिलाओं को कितना आरक्षण दिया है उन्होंने’

इसके साथ-साथ अखिलेश यादव ने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर भी हमला बोला है. यूपी के पूर्व सीएम ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि हम महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे, उन्होंने एमपी में कितनी सीटों पर महिला उम्मीदवार को उतारा है.

महिला आरक्षण को लेकर बीजेपी पर निशाना
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, जो महिलाओं के लिए कानून लाए हैं वह कम से कम जहां चुनाव हो रहे हैं वहां पर तो दिखाएं की महिलाओं के लिए वह कितना आरक्षण दे रहे हैं. क्या आरक्षण व्यवस्था अधूरी है, पूरी नहीं है. दरअसल, साल के अंत में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने एमपी में अब तक 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.

विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा है समाजवादी पार्टी

बता दें कि बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस समेत 28 विपक्षी दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है. हालांकि, गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बैठक नहीं हुई है. इसके बाद भी अखिलेश यादव की ओर से कुछ वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारी का ऐलान करने वाली बात विपक्ष की कई पार्टियों की नींद उड़ा सकती है.

अखिलेश यादव भी फिर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस समय अखिलेश यादव यूपी की करहल विधानसभा से विधायक है. हालांकि इससे पहले वह कन्नौज, फिरोजाबाद और आजमगढ़ से सांसद भी रह चुके हैं. माना जा रहा है कि वह आजमगढ़ या कन्नौज किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और इस समय इन दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours