नशे के आदी बेटे ने माँ को पीट पीट कर मार डाला

1 min read

कलयुगी बेटे ने अपनी वृद्ध माँ को लाठी से पीटकर मार डाला।

नशे का आदी था हत्यारोपी

 

खीरों (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गांव बैरीसालखेड़ा मजरे सेमरी में सोमवार की रात को एक कलियुगी बेटे ने अपनी 85 वर्षीय वृद्ध माँ की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। घायल अवस्था में तड़पती वृद्ध मां ने रात लगभग दो बजे दम तोड़ दिया। मंगलवार को सुबह मृतका के पोते ने पीआरबी पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।

मृतिका की फाइल फोटो

ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी गाहिरेश्वर (50) पुत्र बैजनाथ काफी समय से नशे का आदी है। उसने अपनी जमीन बेंच दी है और अपनी माँ स्वागा देवी के नाम की बची हुई जमीन भी नशे की लत के कारण गिरवी रख दी थी। इसी बात को लेकर वह आएदिन माँ स्वागा देवी से झगड़ा करता था। सोमवार की रात लगभग आठ बजे वह घर पहुंचा और खाने को लेकर माँ से झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसने लाठी से पीटकर वृद्ध मां स्वागा देवी के हांथ पैर तोड़ दिए। फिर मवेशियों के लिए बने पत्थर के हौदे पर पटक दिया।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं। उस समय घर में मौजूद हत्यारोपी गहिरेश्वर का बेटा अमरेंद्र व बेटी नीतू अपनी दादी स्वागा देवी को बचाने दौड़े तो आरोपी ने बेटे अमरेंद्र के पैर पर भी वार कर घायल कर दिया। डर के मारे दोनों बच्चे कमरे में दुबक गए और देर रात तक माँ स्वागा देवी पीड़ा से कराहती रही और रात लगभग दो बजे उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण बताते हैं कि हत्यारोपी गहिरेश्वर की पत्नी अनीता देवी कैंसर से पीड़ित थी और चार साल पूर्व उसकी मौत हो चुकी है। आरोपी का बड़ा बेटा धर्मेन्द्र चंडीगढ़ में मजदूरी करता है। दो बेटे अमरेन्द्र और सुमिरन घर पर रहते हैं। जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना के समय घर में आरोपी का बेटा अमरेंद्र और तीसरी बेटी नीतू घर पर मौजूद थे। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सुबह आरोपी के बेटे अमरेन्द्र ने पीआरबी पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर सेमरी चौकी व खीरों थाना की पुलिस ने पहुंचकर आरोपी गहिरेश्वर को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours