बिजली विभाग की लापरवाही से
करेंट की चपेट में आने पर दो जानवरों की हुई मौत।
खीरों (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गांव डंडनपुर मजरे ऐन्धी में गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही से सड़क के किनारे खेतों में चर रहे लगभग 50 हजार कीमत के दो जानवरों की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्हें बचाने के प्रयास में एक किसान भी करेंट की चपेट में आ गया। लेकिन पास खड़े ग्रामीणों ने उसे खींच लिया जिससे वह बाल बाल बच गया। पीड़ित किसानों ने विद्युत उपकेन्द्र कलुआखेड़ा और खीरों थाने में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने और उचित मुआवजा देने की मांग की है।
डंडनपुर मजरे ऐन्धी निवासी किसान कुंज बिहारी यादव पुत्र राम रतन यादव और अमृतलाल रावत पुत्र जगतपाल ने बताया कि मेरे गांव डंडनपुर मजरे ऐन्धी से उन्नाव जिले के मोहिउद्दीनपुर गांव होते हुए असगरगंज चौराहे के लिए सड़क जाती है। गुरुवार को दोपहर बाद दोनों लोग गांव के किनारे खेतों में अपने जानवर चरा रहे थे। सड़क के ही किनारे खेतों के पास डबल पोल पर एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है।
इसी डबल पोल के बगल में एक गड्ढे में पानी भरा हुआ है। पोल में लगे स्टे वायर के गड्ढे में होने के कारण उसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था। दोनों किसानों की एक एक पड़िया उसी गड्ढे में पानी पीने लगी तभी करेंट की चपेट में आ गई। अमृतलाल ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन पास में मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया। जिससे वह बाल बाल बच गए। लेकिन दोनों पडिया की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों किसानों ने विद्युत उपकेन्द्र कलुआखेड़ा और खीरों थाने में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने और उचित मुआवजा देने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने विभागीय अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर मृत जानवरों का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours