कोइरीपुर व चांदा में मोहर्रम का पर्व अकीदत और शांति के साथ मनाया गया

1 min read

कोइरीपुर व चांदा में मोहर्रम का पर्व अकीदत और शांति के साथ मनाया गया,जगह-जगह पुलिस रही मुस्तैद

सुल्तानपुर।।इस्लामी नववर्ष के पहले महीने मोहर्रम के अवसर पर कोइरीपुर व चांदा कस्बे में स्थानीय मस्जिद से शुरू हुआ।जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।इस दौरान इमाम हुसैन की याद में नोहा पढ़ा गया और मातम भी किया गया।युवाओं ने करतब भी दिखाए। जगह जगह पर जलपान आदि की भी व्यवस्था भी किए गए।वही कोइरीपुर में हज़रत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में ताजिये और मातमी जुलूस निकाले गए। पूरा माहौल ग़म और श्रद्धा से भर गया। रविवार को सुबह से ही क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियाँ शुरू हो गई थीं। कोइरीपुर बाज़ार, चौक, और प्रमुख मार्गों से ताजिया जुलूस निकाले गए, जिनमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

मातमी धुनों, “या हुसैन” की सदाओं और ढोल-नगाड़ों के बीच अखाड़ों ने हैरतअंगेज़ करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा स् पूरी तरह मुस्तैद रहे।जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई और जुलूस मार्गों पर निगरानी रखी गई, ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

इस दौरान कोइरीपुर के गणमान्य नागरिकों ने अमन और भाईचारे का संदेश देते हुए लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। ताजियेदारों द्वारा तयशुदा स्थानों पर ताजियों को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। जुलूस का जायजा लेने के लिए उपजिलाधिकारी लंभुआ गामिनी सिंगला एवं क्षेत्रा अधिकारी अब्दुस सलाम खान पहुंचकर जायज लिया। मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर तनवीर खा, लेखपाल शिव बालक गौतम, हेड कांस्टेबल राम सिंह यादव, कांस्टेबल प्रदीप यादव,जितेंद्रगिरी,सुमित ,चेयरमैन प्रतिनिधि कासिम राइन, इसरार अहमद, टेनी, शकील, सोनू अंसारी व भोला राइन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours