जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील दिवस में आए फरियादियों को पौधे किए वितरित

1 min read

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील दिवस में आए फरियादियों की  पौधे वितरित किए

जिलाधिकारी ने कहा एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं

जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर्वी तहसील सभागार में संपन्न

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग को प्राथमिकता से निस्तारण के लिए दिए निर्देश

चकरोड, नाली, तालाब पर अतिक्रमण प्राथमिकता के साथ हटाए

जमीन संबंधित विवाद को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण का तत्काल कराए निस्तारण

पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं संबंधित प्रकरणों पर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण के लिए दिए

तहसील समाधान दिवस में 11 अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन रोकने को निर्देश-डीएम


जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में संपन्न हुई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील समाधान दिवस में आए फरियादियों को पौधे देकर उत्साहित किया एवं कहा कि आप लोग भी मां के नाम एक पौधे अवश्य लगाएं।जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित विभागों से कहा कि प्राथमिकता के साथ शासन के मनसा अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए, उन्होंने कहा कि नाली चकरोड व तालाब पर अतिक्रमण जैसी समस्या को तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराए।जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामले में कहा कि राजस्व, चकबंदी व पुलिस के संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेज कर निस्तारण कराए । पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किए कि महिलाओं से संबंधित प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ निस्तारण कराए।


तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में नीम व बरगद की वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए।
बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवा योजन अधिकारी, सहा० श्रमायुक्त / श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, आषाशी अभियंत्रण सेवा, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि०, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र,जिला आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत चित्रकूट कुल 11 लोगो का एक दिन का वेतन रोकने को निर्देशित किये।

संपूर्ण समाधान दिवस में उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व श्री प्रत्युष कटिहार, उप जिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी श्री सत्यनारायण यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकमल, उप कृषि निदेशक श्री राजकुमार, अधिशासी अधिकारी जल निगम श्री आशीष भारती, थानाप्रभारी कर्वी श्री उपेन्द्र सिंह तहसीलदार श्री चंद्रकांत तिवारी नायब तहसीलदार श्री मंगल यादव अधिशासी अधिकारी श्री लालजी यादव, उपस्थित थे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours