किसानों द्वारा विद्युत उपकेंद्र खीरों का किया घेराव

1 min read

किसानों द्वारा विद्युत उपकेंद्र खीरों का किया घेराव।

उपकेंद्र के मुख्य गेट पर मारा ताला।

ब्लाक मुख्यालय खीरों के पास खीरो रायबरेली मुख्य मार्ग किया जाम।

 

खीरो(रायबरेली)। बिजली संकट से जूझ रहे किसानों ने सोमवार को दोपहर 11 बजे विद्युत उपकेंद्र खीरो का घेराव किया।उपकेन्द्र पर कोई अधिकारी मौजूद न होने के कारण उपकेंद्र के मुख्य गेट में ताला बंद कर ब्लाक मुख्यालय खीरों के पास खीरो रायबरेली मुख्य मार्ग जाम कर दिया । सड़क जाम की खबर लगते ही प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और उपभोक्ताओं को समझाबुझाकर उपकेंद्र लाकर सड़क जाम खुलवाया । इस दौरान लगभग आधा घंटा सड़क जाम होने से सड़क के दोनों तरफ बड़े वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी । करीब तीन घंटे बाद उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर उपकेंद्र पर पहुंचे । जहां प्रदर्शन कर रहे किसान और उपभोक्ता उग्र हो गए तथा उन्हें तेज धूप में ही घेर लिया । इस दौरान पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत कर किसानों को वार्ता के लिए राजी किया । किसानों ने समस्या के संबंध में लिखित आश्वासन मांगा।

उपखंड अधिकारी अनमोल डागौर ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया कि सोमवार की शाम से उपकेंद्र के एक 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को मलकेगांव से जोड़कर चलाया जाएगा । अन्य दो ट्रांसफार्मर को मौरावां उन्नाव से चलाकर निर्धारित रोस्टर के अनुसार आपूर्ति दी जाएगी । उच्चधिकारियों को पत्र भेजकर मांग की गई है कि उपकेंद्र में मौरावां से आने वाली 132 केवी लाइन में 24 घंटे की आपूर्ति दी जाए । जिससे सभी फीडरों को दो ग्रुपो में विभाजित कर निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विजली देते हुए लो वोल्टेज की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा । किसानों ने आरोप है कि उपकेंद्र में 33 केवी लाइन मौरावां उन्नाव से आती है । जिसमे क्षमता से अधिक लोड है । जिससे आधा घंटे में तार टूटने , जम्फर कटने आदि समस्या से प्रतिदिन दो घंटे भी ठीक से बिजली नही मिल रही है ।

जो विजली मिल रही है । लो वोल्टेज होने के कारण घरों के उपकरण जल रहे है। खेतो में लगे नलकूप की मोटर नही चल पा रही है । किसानों को खेतो में पानी भरने व धान की सिंचाई के संकट से जूझना पड़ रहा है। विजली विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाते है तो फोन नही उठता है । पावर हाउस आने पर यदि मुलाकात हो जाती है तो आश्वासन मिल जाता है । लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । जो विजली मिलती भी है । लो वोल्टेज के कारण नलकूप की मोटर के साथ घरों के उपकरण नही चल पाते है । यदि किसी तरह से चलते भी है तो जल जाते है । घरेलू उपभोक्ता के साथ किसान परेशान है। किसानों की फसले सूख रही है । खेतो में पानी न भर पाने से धान की रोपाई नही हो पा रही है ।

विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्या को अनदेखा कर रहे है। यदि शीघ्र समस्या का समाधान नही किया गया तो किसान लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की होगी। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि किसानों को समझबुझाकर सड़क जाम खुलवा दिया गया है । एस डी ओ के माध्यम से किसानों और उपभोक्ताओं को लिखित आश्वासन दिया गया है। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान कराने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर किसानों को वापस भेज दिया गया है ।

रिपोर्ट- राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours