बाइक की टक्कर से साइकिल सवार 12 साल का बच्चा हुआ गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला
बस्ती। जनपद में बीते सोमवार शाम लगभग चार बजे,छितहा हलुआ मार्ग गर्ग भट्टा ब्लॉक गौर के पास बाइक सवार ने साइकिल से जा रहे मुकेश पुत्र सुनील उम्र 12 साल को टक्कर मारी दी। जिससे घायल मुकेश, छितहा हलुआ मार्ग ब्लॉक गौर का रहने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। उस समय वह अपने किसी जानने वालों से मिलकर वापस घर जा रहा था।
घायल को बेहोश देख आसपास मौजूद लोगों तत्काल 108 पर कॉल किया। 108 की गाड़ी नंबर UP32FG0709 को केस मिला और एम्बुलेंस कुछ ही समय मे घाटना स्थल पर पहुंच गयी। घायल का की हालत गंभीर देख ईएमटी ने तत्काल फर्स्ट एड की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में भर्ती करवाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल मुकेश की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा रेफर कर दिया गया। अभी हालत गंभीर बनी हुई है।
+ There are no comments
Add yours