कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष ने की बैठक

1 min read

सावन में कावड़ यात्रा व जलाभिषेक को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थानाध्यक्ष ने की बैठक

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में सावन मेले को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयत्न कर रहा है।

इसी कड़ी में बीते रविवार थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी ने क्षेत्र के पेट्रोल पंप मालिकों/ मैनेजर, होटल ढाबा मालिक/मैनेजर, कावड़ पथ पर पड़ने वाले प्रधानों, डीजे संचालकों समेत कावड़ समिति के अध्यक्षों सदस्यों व ग्राम चौकीदारों के साथ बैठक कर उन्हें उच्चाधिकारियों के द्वारा जारी किए गए आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उसमें शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि त्यौहार से संबंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी की गई जिसमें अबतक कोई समस्या व व्यवधान किसी के द्वारा नहीं बताया गया है। बैठक में थाना स्थानीय के समस्त उपनिरीक्षक समेत बीट पुलिस अधिकारी, चौकीदार मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours