नहीं सुलझी नर्सिंग छात्रा की मौत की गुत्थी, छोटी बहन से बात करने के बाद आखिर क्या हुआ?

0 min read

नर्सिंग छात्रा की मौत का राज: छोटी बहन से बात करने के बाद आखिर क्या हुआ? ऐसे हाल में मिली लाश; कांप गए घरवाले
नर्सिंग छात्रा की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। छात्रा ने मरने से पहले अपनी छोटी बहन से फोन पर बात की थी। उसके एक घंटे बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ जाने लगा। पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है।
आगरा के खंदारी स्थित शास्त्री नगर में नर्सिंग की छात्रा सेजल ने आत्महत्या की थी। उसने यह कदम क्यों उठाया, यह सवाल बना हुआ है। पुलिस ने परिजन से पूछताछ की। मगर, वो कोई कारण नहीं बता सके। यही पता चला कि छात्रा तनाव में थी। घटना से पहले उसने कई वीडियो देखे थे, जिससे आत्मघाती कदम उठा सके।


गांव जुडैला, बेवर, मैनपुरी की रहने वाली 22 वर्षीय सेजल ने नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लिया था। इन दिनों वह हाईवे स्थित एक हाॅस्पिटल से इंटर्नशिप कर रही थी। वह शास्त्री नगर में किराए के मकान में साथी छात्रा कोमल के साथ रहती थी।
सेजल के पिता की 11 साल पहले मृत्यु हो गई थी। वह पैथोलॉजी चलाते थे। बुधवार को सेजल ने परीक्षा नहीं दी थी। शाम को ड्यूटी पर नहीं गई। फोन नहीं उठाने पर छोटी बहन ईवा ने मकान मालिक को फोन किया था। वह कमरे में फंदे से लटकी मिली थी।
थाना हरीपर्वत प्रभारी ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की है। वह घटना से पहले यूट्यूब पर वीडियो देख रही थी। मोबाइल के रिकॉर्ड में यह जानकारी मिली है। इससे आशंका है कि वह तनाव में थी। इसके पीछे क्या वजह थी? परिजन भी नहीं बता सके हैं।

जिस कमरे में छात्रा रह रही थी, उसकी तलाशी ली गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जांच की। मगर, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। शाम उसने अपनी बहन से बात की थी। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। कॉल डिटेल से पता चलेगा कि उसने और कितने लोगों से बात की।

उधर, बहन ईवा का कहना है कि उसने बहन से शाम 5 बजे बात की थी। वह नहाने जाने की कह रही थी। एक घंटे बाद फोन मिलाया तो रिसीव नहीं हुआ। बाद में उसने कोमल और मकान मालिक को बताया। जब तक वह लोग कमरे में पहुंचे, बहुत देर हो चुकी थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours