108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए मंडलीय स्तरीय चल रहे प्रशिक्षण का हुआ समापन

Estimated read time 1 min read

108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए मंडलीय स्तरीय चल रहे प्रशिक्षण का हुआ समापन

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला बस्ती की 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए पिछले 1 महीने से एंबुलेंस कर्मियों को मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण जिला महिला अस्पताल बस्ती पर चल रहा था जिसका समापन हो गया।

बस्ती एंबुलेंस सेवा के नोडल डॉ. एस.बी.सिंह जी ने बताया कि यह ट्रेनिंग मंडल स्तरीय चल रही थी जिसमें लगभग बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर एवं महाराजगंज के लगभग 450 ई.म.टी.ने प्रशिक्षण लिया। जिसमें उनको एंबुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन ,उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे मे विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया। जिससे जिले के सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, साथ ही साथ एंबुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर की जाए।

लखनऊ से आये प्रशिक्षण टीम मे ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने एंबुलेंस को रख रखाव मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जांच कर इनके इस्तेमाल की जानकारी एंबुलेंस पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो को दी तथा एंबुलेंस में सभी उपकरणों का सही समय पर इस्तेमाल करना,ऑक्सीजन देना और कम से कम समय मे मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराना बताया, जिससे गंभीर मरीजों को समय से प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें सुचारु रूप से एक बेहतर सेवा के साथ अस्पताल मे भर्ती कराया जा सके।

मौके पर 108 एंबुलेंस जिला के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा, बस्ती मंडल रीजनल मैनेजर रामसेवक गुप्ता ,जिला प्रभारी आशीष मिश्रा,राधेश्याम,शाह इंतजार एवं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव मौजूद रहे

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours