वोट काउंटिंग में 15 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर की गई नियुक्ति
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत 61-बस्ती संसदीय क्षेत्र की मतगणना हेतु 15 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि ये ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट की गणना का कार्य सम्पादित करेंगे।
उन्होने बताया कि टेबल संख्या 1 के लिए खण्ड विकास अधिकारी परसरामपुर, 2 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज, 3 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रैया, 4 के लिए खण्ड विकास अधिकारी सल्टौआ गोपालपुर, 5 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर, 6 के लिए खण्ड विकास अधिकारी सॉऊघाट, 7 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया, 8 के लिए खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर, 9 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रूधौली तथा 10 के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज की नियुक्ति की गयी है। उन्होने बताया की समस्त टेबल के लिए खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत को नियुक्ति किया गया है।
+ There are no comments
Add yours