1962 वेटनरी टीम की पहल, घर घर पहुंचकर पशुओं को मिल रहा समुचित उपचार – डा. अमर कुमार
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए वरदान तो साबित हो ही रही थी, लेकिन विभाग द्वारा एक नई पहल करते हुए कैंप लगाकर पशुपालकों को जागरूक करना तथा पशुओं का समुचित उपचार करने की प्रक्रिया में प्रतिदिन तीन ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विकास खंड रूधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझौवा कलां में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी 1962 रूधौली द्वारा कैंप लगाकर पशुओं के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ अमर कुमार ने बताया कि पशुओं में हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर डायल 1962 पर कॉल करके मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सहायता ली जा सकती है। उन्होंने ने कहा कि हीट स्ट्रोक की स्थिति में पशुपालक अपने पशुओं को ठंडी जगह रखे तथा पशुओं को समय समय पर ताजा पानी पिलाएं।
डा अमर ने बताया की सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित 1962 मोबाइल वेटनरी यूनिट घर घर जाकर ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा समयानुरूप उपचार कर रही है। कैंप में माझौवा कलां निवासी विपिन सिंह ने बताया कि मेरी गाय गंभीर बीमारी से पीड़ित थी जिसके संबंध में मेरे द्वारा 1962 डायल कर सूचना दी गई, सूचना पर पहुंचे चिकित्सक डा अमर कुमार व एमटीएस मनोज चौधरी चालक विजय तिवारी द्वारा मेरी गाय का समुचित उपचार किया गया अब मेरी गाय पूरी तरह ठीक है।
+ There are no comments
Add yours