मस्त्य पालन हेतु सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जुलाई निर्धारित
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिए विभागीय पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जुलाई http://fisheries.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया कि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जुलाई 2024 है।
उन्होने बताया कि परियोजना लागत रू 0.67 लाख है। इस योजना में तालाबों, नदियों व अन्य जलसंसाधनों में मत्स्य आखेट से सम्बन्धित मत्स्य पालक एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को बोट, जाल, लाइफ जैकैट एवं आइस बॉक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख विस्तृत विवरण कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours