डफ्मर की चपेट में बाइक सवार पिता पुत्र की मृत्यु
कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर (हरदिया) चौराहा के निकट अनियंत्रित बाइक सवार डंफर में पीछे से टकरा गया । दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। 28 वर्षीय विवेक धर द्विवेदी निवासी पचारी खुर्द भितेहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने 65वर्षीय पिता विद्याधर द्विवेदी के साथ किसी काम से बस्ती जा रहे थे। अभी वे हरदिया चौराहा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित आगे चल रही डंफर में जा घुसी।
सूचना मिलते ही परिजनों मे मातम सा फ़ैल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 30 अप्रैल को पुत्र विवेक दुबे की शादी गोलहौरा थाना जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्गत हुई थी. वह भी प्रदूषण विभाग में प्राइवेट नौकरी करते थे. जबकि पिता विद्याधर दुबे कुछ वर्ष पूर्व राजस्व निरीक्षक के पद से हरैया तहसील से सेवानिवृत हुए थे
उनकी पांच लड़कियां थी सबकी शादी हो चुकी है सूचना मिलते सभी लोग इकठ्ठा हो गए जबकि कुछ दामाद लोग लाश क पोस्टमार्टम कराने मे जुटे है
अजय यादव पत्रकार बस्ती
+ There are no comments
Add yours