पूर्व मा०वि० सहिजनपुर में भी आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

1 min read

कप्तानगंज के सभी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ बाल नामांकन एवं स्वागत कार्यक्रम

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव कन्या कप्तानगंज विद्यालय के उत्सव में हुए शामिल

पूर्व मा०वि० सहिजनपुर में भी आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

स्वागत से गदगद् हुए बच्चे विद्यालयों का दृश्य हुआ मनोरम

बस्ती। जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में ग्रीष्मावकाश के बाद आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को जनपद सहित विकास क्षेत्र कप्तानगंज के समस्त परिषदीय विद्यालयों में एक साथ बाल नामांकन एवं स्वागत कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम व गाजे – बाजे के साथ हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिषदीय व अन्य समस्त प्रकार के विद्यालय ग्रीष्म कालीन अवकाश के उपरान्त खुल चुके हैं। इसी क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को बाल नामांकन व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विकास खण्ड कप्तानगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारी की पहल पर विकास खण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयो में एक साथ बाल नामांकन व स्वागत कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से हुआ।

स्वयं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्या कप्तानगंज , प्रा०वि० भरु सहित विकास क्षेत्र के कई विद्यालयों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया व जरूरी आवश्यक निर्देश भी दिए गए । कम्पोजिट विद्यालय गड़हा गौतम , प्रा० वि० मरवटिया तिवारी , प्रा० वि० फरेंदा सेंगर , प्रा० वि० करचोलिया , कम्पोजिट विद्यालय कौड़ी कोल , पूर्व मा0 वि० पटखौली , पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहिजनपुर सहित पूरे कप्तानगंज ब्लाक में बाल नामांकन एवं स्वागत कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कन्या कप्तानगंज में वृक्ष रोपित करते हुए वृक्षारोपण की सांकेतिक पहल भी कर दी गयी है। यह जानकारी कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours