जनपद बस्ती में 73 लेखपालों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद में 226 लेखपालों की नियुक्ति किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक अजय सिंह, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 73 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। अवशेष लेखपालों को तहसील स्तर से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त लेखपालों को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरी लगन, तत्पर्ता एवं निष्पक्षता के साथ कार्य को सम्पादित करें।
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार चौधरी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
+ There are no comments
Add yours