एएसपी ने मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण कराने हेतु किया स्थलीय निरीक्षण
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के तेज तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जनपद में होने वाले मतगणना की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण व भ्रमण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को शांतिपूर्वक एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न स्थलों पर ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण को सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीओ सिटी समेत भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours