डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर क्राइम अवेयरनेस
रूधौली बस्ती :– प्रभारी निरीक्षक रूधौली विजय कुमार मय हमराह हे0का0 करुणेश यादव, का0 राजन गोंड, का0 वेद प्रकाश पाण्डेय,म0 का0 गोल्डी मौर्य के साथ प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली के कस्बा रूधौली थाना रूधौली जनपद बस्ती में कॉलेज के प्रबन्धक सुशांत पाण्डेय के साथ समस्त छात्र छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के क्या काम होंगे जैसे अफवाहों को रोकना अफवाहों का खंडन करना सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ते हैं उनका खंडन करना सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा जारी किए गाइडलाइन के अनुसार डिजिटल वॉरियर्स बनाए जा रहे हैं इसके साथ-साथ साइबर क्राइम जागरूकता जिसमें खास तौर से डिजिटल हाउस अरेस्ट जैसे कॉन्सेप्ट के बारे में बताया गया कि हम कैसे साइबर क्राइम से इस नए प्रकार के साइबर क्राइम से बच सके इसके साथ ही साथ नारी सशक्तिकरण अभियान व महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी /छात्राओं को सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अंतर्गत कानून की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे – 1090 – वीमेन पावर लाइन 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 महिला हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा साइबर हेल्पलाइन नंबर – 1930 थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403122
के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।
इसके अलावा भी प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली में रूधौली पुलिस के द्वारा साइबर फ्रॉड एवं अन्य बचाव जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे तथा विद्यालय के प्रबंधक सुशांत पांडेय के सानिध्य में साइबर अपराधों के प्रकार एवं समाधान पर चर्चा की गई जिसमें विजय कुमार दुबे ने बताया कि आज के समय में जब हम AI और CHAT GPT के जमाने में जी रहे है उस समय हमारे साथ ऑनलाइन फ्रॉड कभी भी और किसी भी स्तर पर फर्जी बैंक खाते से ओटीपी मांगना अथवा खाते की जानकारी मांगना,फर्जी केस में फसाने के बदले पैसे की मांग करना,किसी संबंधी रिश्तेदार अथवा मित्र की आवाज में पैसे की मांग करना,व्यक्तिगत जानकारी मांगना और उन सबके द्वारा डिजिटल अरेस्ट करना
हम सबको इन इन साइबर फ्रॉड से बचकर के अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी संस्था के प्रतिनिधि को बताना नहीं चाहिए तथा तथा सरकार की साइबर हेल्पलाइन संख्या 1930 पर इसकी जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए
48 घंटे के भीतर आपसे हुए फ्रॉड के पैसे को वापस लाया जा सकता है यदि घटना की सूचना अबिलंब दी जाए तो ऐसे फ्रॉड से बचा जा सकता है ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा हर विद्यालय में डिजिटल साइबर क्लब बनाया जाना है जिसमें एक अध्यापक को उसे समूह का नोडल भी बनाया जाएगा।कक्षा 11 के छात्र शाश्वत शर्मा ने साइबर फ्रॉड के बाद किस तरह से इसकी शिकायत करें इसके बारे में प्रश्न पूछा।वही 10th छात्र सत्यम कुमार साइबर अपराधियों को पहचाने एवं कानूनी कार्यवाही करवाई विधि के बारे में जानना देवांश बरनवाल, सान्या पटेल ज्ञानेश्वर प्रिंस कुमार आदि ने भी अपने-अपने प्रश्नों को रखा।
संस्था के प्रबन्धक सुशांत पांडेय ने बताया कि आज के तकनीकी युग में हमारी हर गतिविधि पर साइबर अपराधियो की नजर है हम हर कार्य को जिसे ऑनलाइन करते है उस समय दुनिया की कई नजरे हमारे कार्य को देखती है हमारी हर जानकारी उन तक पहुंचती है महज कुछ छोटे मोटी जानकारियों से वो हमारे व्यतिगत खाते इत्यादि का गलत इस्तेमाल कर लेते है । जरूरत है तो आज के समय हम अपनी कोई जानकारी ऑनलाइन माध्यम से किसी भी व्यक्ति को साझा न करे।अंत में संस्था के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने सभी का अभिवादन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन दीपचंद बंधु ने किया तथा रूपरेखा गिरजेश साहू एवं सुधीर कुमार ने की ।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours