अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

1 min read

मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

हर्रैया। रामलीला मैदान के पास मंगलवार देर शाम अज्ञात कारणों से एक मकान में आग लग गई। कमरे के अंदर से धुआं उठते देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो आग फैल चुकी थी। लोगो ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर कामयाबी नहीं मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमें आग पर काबू पाया।

कस्बा निवासी बाबूलाल उर्फ चकौड़ी जायसवाल परिवार के सदस्यों के साथ रामलीला मैदान के पास बने मकान में रहते हैं। मकान के पिछले हिस्से में वह और उनके एक पुत्र गोविंद का परिवार रहता है। अन्य पुत्र आगे के हिस्से में बने दो मंजिला मकान में रहते है।

मंगलवार शाम करीब सात बजे पिछले हिस्से के एक कमरे से अचानक धुआं निकलता देख गोविंद की पत्नी अनहोनी की आशंका में अंदर पहुंची। तब तक आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए।

कमरे का दरवाजा खोला तो आग भड़क चुकी थी और पूरा घर धुएं से भर गया। लोगो ने हैंडपंप के पानी से आग पर काबू करने प्रयास किया, मगर आग फैलती चली गई। सूचना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मी आग पर काबू करने में जुट गए। मौके तहसीलदार अनुराग सिंह राजस्व टीम के साथ मौजूद हैं। आग से लाखों रुपये के गृहस्थी का सामान जलकर राख होने का अनुमान है। लोगो की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।

रिपोर्ट- अजय यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours