ग्राम प्रधान और सचिव को बिना सूचना दिए गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग का चल रहा निर्माण कार्य

Estimated read time 1 min read

गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के बारे में नही है कोई जानकारी – ग्राम प्रधान एवं सचिव

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के विकास खंड कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वा में चल रहे गुणत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के बारे में ग्राम प्रधान कमलेश सिंह और सचिव मो. शकिल को नही पता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वा में गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें बाक्सिंग / किनारा निर्माण कार्य बिना मोरंग के किया जा रहा है। मात्र सीमेन्ट और बालू के द्वारा बाक्सिंग / किनारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। एक तरफ आगे बाक्सिंग / किनारा निर्माण कार्य किया जा रहा है वही दूसरी तरफ पीछे बाक्सिंग / किनारा से ईंट अलग हो रहा है। इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में ईंट / पत्थर के रोड़े नही है। खड़ंजा पर बालू बिछाकर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य संचालित है। खड़ंजा पर जहां खड़ंजा टूटा हुआ है वहा मिट्टी डाल कर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में पहले दोनों तरफ ईंट, बालू , सीमेन्ट , मोरंग के द्वारा बाक्सिंग / किनारा बनाया जाता है और दोनों तरफ बाक्सिंग / किनारा बनाने के बाद बीच में ईंट / पत्थर का रोड़ा तोड़ा जाता है। ईंट / पत्थर के टूटे हुए रोड़े पर बालू बिछाकर सीमेन्ट के ईंट से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किया जाता है लेकिन ग्राम पंचायत कुढ़वा में शासनादेश को ताख पर रख कर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी जानकारी न तो ग्राम प्रधान कमलेश सिंह और न ही सचिव मो. शकिल को नही है। किस निधि से इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी धन पर डाका डाला जा रहा है जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर क्यों ? ग्राम प्रधान और सचिव को बिना सूचना दिए मन चाहा / गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किया जा रहा है

जिसका मुख्य उद्देश्य सरकारी धन का बंटरबांट कर करना है। इस सम्बंध में मीडिया टीम से ग्राम प्रधान कमलेश सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह और सचिव मो. शकिल ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत कुढ़वा में कोई कार्य नही चल रहा है। इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य के बारे में कहा कि सांसद / विधायक / क्षेत्र पंचायत / जिला पंचायत निधि या अन्य किस निधि से से कार्य संचालित है हमें नही पता है। ग्राम पंचायत में गुणवत्ता विहीन चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य में हमारी छवि ( ग्राम प्रधान ) की छवि धूमिल हो रही है। उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत कुढ़वा में चल रहे गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जानकारी नही है यदि गुणवत्ता विहीन इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य चल रहा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours