जेल अधीक्षक पर कमीशन माँगने का आरोप, जांच में मिली झूठी
रिपोर्ट- सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के आशाराम चौधरी पुत्र राम सुरेश चौधरी निवासी भूअर निरंजन, थाना कोतवाली, जिला बस्ती द्वारा जेल अधीक्षक बस्ती पर कमीशन माँगने की शिकायत निराधार व मिथ्या पायी गयी। इसकी जांच मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती द्वारा की गयी।
शिकायतकर्ता कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया। शिकायतकर्ता द्वारा जेल अधीक्षक पर अपना ही सामान खरीदने हेतु दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायत की गयी। अब आशाराम चौधरी को झूठी शिकायत करने के कारण चरित्र प्रमाण-पत्र व हैसियत प्रमाण-पत्र निरस्त कराने की कार्यवाही की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours