पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही सर्वोपरि – राना दिनेश प्रताप सिंह

1 min read

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही सर्वोपरि – राना दिनेश प्रताप सिंह

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के नगर पंचायत के अंतर्गत खुटहन में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। उप्र राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने समर्थकों के साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत को उनके कार्यालय में घेर कर डेरा डाल दिया। उन्होंने घटना का कारण विद्युत विभाग की घोर लापरवाही बताते हुए कहा कि ग्यारह हजार बोल्टेज का तार लगभग 07 फीट पर ही था जबकि मानक 20 फीट ऊंचाई का होता है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और मृतक परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपया मुआवजा की मांग किया। तीन घंटे तक चले घेराव में वार्ता के बाद अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता वागीश कुमार गुप्ता और अवर अभियंता विकास कुमार की ओर से दोषी दो लाइन मैंन अजीज और विक्रम कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की तहरीर थाना नगर में भेज दिया गया।

अधीक्षण अभियंता ने मामले की जांच के लिए अधिशाषी अभियंता द्वितीय को निर्देशित किया और कहा कि जांच पूर्ण होने पर 10 लाख रुपया का मुआवजा भी परिवार को दिया जाएगा। अधिशाषी अभियंता द्वितीय ने नगर पंचायत नगर के स्वीकृत सभी कार्यों को जुलाई तक पूर्ण करने का लिखित अश्वासन दिया। इस अवसर पर राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसी ही विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार बदनाम होती है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि सुबह 08 बजे इतनी बड़ी दुर्घटना हुई लेकिन विद्युत विभाग का कोई अधिकारी शाम तक मौके पर नहीं पहुंचा। श्री राना ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और सरकारी मुवाबजा मिलने तक चैन से नहीं बैठेंगे। दोषियों को जेल जाना होगा। इस अवसर पर सभासद राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी, चंद्र मणि मिश्रा मोहंती दूबे, जगदीश पांडेय, देवेश धर द्विवेदी, दिलीप शर्मा , श्रुति अग्रहरि , राम चन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours