वोटिंग के दिन सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा- डीएम

Estimated read time 1 min read

वोटिंग के दिन सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा- डीएम

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। मंडल के 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती में कुल 162 मतदान केंद्र के अंतर्गत 226 मतदेय स्थल क्रिटिकल तथा 70 मतदेय स्थल बरनरेबुल चिन्हित हुए हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने इन सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण करने, स्थानीय लोगों से बातचीत करने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि दोनों अधिकारी संयुक्त रूप से इन मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा संयुक्त हस्ताक्षर से रिपोर्ट भेजेंगे। दोनों अधिकारियों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में किसी प्रकार का अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट का निरीक्षण कर ले तथा संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने बताया कि निर्धारित क्रिटिकल एवं बरनरेबुल मतदेय स्थलों के अतिरिक्त यदि कोई और मतदेय स्थल इस श्रेणी में पाया जाता है, तो दोनों अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करके संयुक्त रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। मतदान के दिन 25 मई को इन सभी मतदेय स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी या इन स्थानों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किए जाएंगे, जो मतदान प्रक्रिया की रिपोर्टिंग सीधे भारत सरकार द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर को करेंगे। 1089 मतदेय स्थलों की सीसीटीवी कैमरा लगाकर वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था की जा रही है, जिसे सीधे आयोग द्वारा अपने कार्यालय में देखा जा सकेगा।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान की वेबकास्टिंग वाले मतदेय स्थलों की विशेष निगरानी करने की आवश्यकता होगी। यह सुनिश्चित करना होगा कि मतदान के समय केवल एक पोलिंग एजेंट वहां मौजूद रहेंगे, वह किसी प्रकार का प्रचार नहीं करेंगे। प्रत्याशी द्वारा अपना पांडाल 200 मीटर के बाहर लगाया जाएगा। इस पांडाल से भी प्रचार-प्रसार का कार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 105 मतदेय स्थलों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे लेकिन यदि आवश्यकता हुई तो यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस संबंध में भी दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान में बाधक अराजक तत्वों के विरुद्ध 107/16 तथा 151 की कार्यवाही सुनिश्चित करें, गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर करने वाले अपराधियों की सूची तत्काल प्रेषित करें तथा आबकारी एक्ट की धारा 72 के अंतर्गत अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने समीक्षा में पाया कि लगभग 80 प्रतिशत शस्त्र लाइसेंस जमा हो गए हैं, फिर भी पैकोलिया में 88, कप्तानगंज में 82, सोनहा में 74 तथा वाल्टरगंज में 62 शस्त्र जमा करने के लिए अवशेष हैं। उन्होने बताया कि अबतक विभिन्न कारणों से कुल 94 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये जा चुके है। उन्होंने निर्देश दिया है कि तीन दिन के भीतर यदि इन्हें जमा नहीं किया जाता है, तो इनके निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने ईओ नगर पालिका/डिप्टी कलेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किसान इंटर कॉलेज के कमरों की मरम्मत 4 अप्रैल तक सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार कंट्रोल रूम की व्यवस्था मुकम्मल करें तथा मंडी समिति में स्ट्रांग रूम का कायाकल्प 4 अप्रैल तक पूरा कराएं। 5 अप्रैल को इन तीनों स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर आवश्यक सुविधाओं की सत्यापन रिपोर्ट उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से 31 मार्च तक प्राप्त होगी। रिपोर्ट में पाई गई कमियों को एक सप्ताह के भीतर ठीक कराना होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, एएसपी ओ.पी. सिंह, ज्वाइंट मजिस्टेªट/एसडीएम रूधौली/एआरओ कप्तानगंज शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी/एआरओ हर्रैया विनोद पाण्डेय, उप जिलाधिकारी/एआरओ बस्ती शत्रुध्न पाठक, उप जिलाधिकारी/एआरओ भानपुर आशुतोष तिवारी, एआरओ महादेवा सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार राय, सत्येन्द्र भूषण तिवारी, अशोक कुमार मिश्रा, तहसीलदारगण उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours