वाल्टरगंज पुलिस ने गुमशुदा बालक को 24 घंटे में किया बरामद
रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मनौरी रामअशोक यादव, विवेचक उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह मय पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुoअoसo 140/25 अंतर्गत धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित गुमशुदा बालक प्रेम चौधरी पुत्र उमेश चौधरी साकिन मुस्तफाबाद जिला बस्ती को 04/07/25 को समय 14.15 बजे पालीटेक्निक चौराहे से बरामद किया गया।
बरामदगी की सूचना वादी मुकदमा मन्नू चौधरी को देकर बालक की पहचान कराते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी उपनिरीक्षक लालबहादुर सिंह चौकी प्रभारी मनौरी रामअशोक यादव उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह हे0का0 लखीचंद गुप्ता, धीरेन्द्र यादव का0 शैलेन्द्र कुमार रहे मौजूद।
+ There are no comments
Add yours