ट्रक चालक ने महिला को रौदा, महिला को मिली दर्दनाक मौत
फतेहपुर-धाता क्षेत्र मे एक बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके ं पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आपको बतातें चलें की बिगत वर्षों में फतेहपुर की सडकों मे बेकाबू ट्रको से सैकड़ों मौते लोगों को मिल चुकी है इसका सबसे बडा़ कारण है फतेहपुर परिवहन विभाग से जारी हैबी कामार्शियल ड्राईविग लाईशेन्स आपकों लाईशेन्स चाहियें मतलब आप दलालों के पास आईयें और ड्राईविग लाईशेन्स आपकों मिल जायेगा।
इसका सबसे बडा कारण यह है कि बिना किसी टेक्निकल अफसर के मनमानी तरीके से और धडल्ले से जारी हो रहें है ड्राईविग लाईशेन्स आपकों बतातें चलें कि इस मामलें मे फतेहपुर का एआरटीओ आफिस चारागाह बना हुआ है।एक रिपोर्ट और सूत्रों के मुताबिक इस आफिस से बडी मात्रा में “विकलांग-दिब्याँग लाईशेन्स भी जारी किये गयें है जिसमें बाकयदा एक लडका का बीडयों भी शोसल मीडिया मे वायरल हो रहा है जिसका बाकयदा ड्राईविग लाईशेन्स फतेहपुर से परिवहन विभाग से जारी किया गया है। भारी मात्रा मे नौसिखिया नौजवानों के कामार्शियल ड्राईविग जारी कियें गयें है
आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और तेज गति से चलने वाले वाहन राहगीरों को मौत की नींद सुला रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि बिना टेस्ट और टेक्निकल अफसर और प्रशिक्षण के भारी मात्रा में जारी किये गयें ड्राईविग लाईशेन्स वही आज धाता क्षेत्र के सुबह-सुबह परसिद्धपुर गांव के पास ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट ऐसा की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।जिसकों देखकर प्रत्येक व्यक्ति की रूस काप जाए।
Inf न्यूज ब्योरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours